एक तरक्कीपसंद सोच की संजीदा और बेहद प्रतिभाशाली शख्सीयत। कभी बीबीसी रेडियो में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरता, तो कभी इप्टा के नाटकों में अपने अभिनय से इंकलाब का संदेश देता तो कभी फिल्मों में तमाम तरह के किरदार में जान डालता एक यादगार अभिनेता। बलराज साहनी की शख्सीयत के कई आयाम हैं। उनके कई रंगों को समेटने की कोशिश कर रहे हैं जाने माने लेखक, पत्रकार और सिनेमा के तमाम आयामो�