दिल्ली की 40 साल पुरानी एवं राजधानी की प्रमुख लव-कुश रामलीला कमेटी ने लाल किला मैदान में परंपरागत तरीके से पूजा पाठ के साथ रामलीला की शुरूआत कर दी। गुरुवार को गणेश पूजन एवं गणेश वंदना पर आधारित भव्य नृत्य के साथ लालकिला मैदान में रामलीला मंचन शुरू हुआ। इसमें बॉलीवुड और टीवी इंडस्केट्री के कई जाने माने कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।