उस्ताद ज़ुल्फ़िकार हुसैन ने सिखाई तबलावादन की बारीकियां
7 Rang
September 13, 2017

असम और पूर्वोत्तर राज्यों में भारतीय शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने और नई प्रतिभाओं को तलाशने में जुटी संस्था प्रतिश्रुति फाउंडेशन ने पिछले दिनों तबला को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें कई बच्चों और युवा कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में तबला की बारीकियों के अलावा इसके वादन की कला को समझाने की कोशिश की गई, साथ ही कई  कलाकारों ने तबलावादन से जुड़ी तमाम तकनीक भी सीख

Copyright 2024 @ Vaidehi Media- All rights reserved. Managed by iPistis