प्रसिद्ध फ़िल्मकार नंदिता दास ने कहा है कि वह अपनी अगली फिल्म अपनी कहानी पर बनाएंगी जो उन्होंने बीस साल पहले लिखी थी। सुश्री दास ने साहित्योत्सव के तीसरे दिन सिनेमा और साहित्य के सम्बन्धों पर बात करते हुए यह जानकरी दी। "स्याही से दृश्य तक: साहित्यिक कृतियां जिन्होंने सिनेमा को रोचक बनाया" विषय पर हुई यह परिचर्चा प्रख्यात फिल्म लेखक अतुल तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।