सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में उल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
गाजियाबाद के सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। बुलंदशहर रोड स्थिति सीनियर ब्रांच में नन्हें मुन्ने बच्चों सहित सीनियर छात्रों ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर एक से एक बढ़िया प्रस्तुति दी। छात्रों ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने का संदेश नाटिका के माध्यम से दिया, वहीं छात्राओं ने नृत्य नाटिका के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया।
स्कूल के चेयरमैन एवं रोटरी गवर्नर सुभाष जैन एवं डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल मंगला वैध, रोटेरियन बबीता जैन, श्रीमती संतोष ओबेरॉय, आलोक यात्री, बी. एल. बतरा, चेतन आनंद व प्रवीण कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। अपने संबोधन में श्रीमती ओबेरॉय ने कहा जब देश आजाद हुआ वह 11 साल की थीं। उन्हें वह मंज़र आज भी याद है। श्रीमती ओबेरॉय ने एक पुराना गीत भी सुनाया।