क्या आप मक्काला हब्बा के बारे में जानते हैं?

 

बेंगलुरु में मार्शल आर्ट्स और लोक कलाओं का अनोखा खेल

बाल दिवस के मौके पर हर साल होता है मक्काला हब्बा….

 

कर्नाटक में बाल दिवस के मौके पर हर साल ‘मक्काला हब्बा’ के नाम से एक बेहतरीन आयोजन होता है। इस मौके पर राज्य के सभी मंत्रालय और विभागों के साथ साथ तमाम स्वयंसेवी संगठन, स्कूल और संस्थान अपने अपने तरीके से कला-संस्कृति और परंपरागत ग्रामीण खेलों से जुड़े तमाम रंग पेश करते हैं। यह एक ऐसा सामूहिक और दिलचस्प आयोजन होता है जहां अभिभावक, माता-पिता और बच्चे साथ साथ अपने बचपन को जीते हैं, हर तरह की लोक कलाओं और हुनर का प्रदर्शन करते हैं।

ऐसा लगता है मानो सबका बचपन एक बार फिर लौट आया है। मक्काला हब्बा कार्यक्रम के दौरान 12 नवंबर को इस बार बैंगलुरु के बाल भवन में जो नज़ारा था उसकी झलक आपको कुछ तस्वीरों के ज़रिये दिखाते हैं। रामनगर के जनपद गुरुकुल, सहासा अकादमी और केएसके अकादमी के छात्रों के साथ साथ बाल भवन की चेयरमैन दिव्य नारायण और केएसके अकादमी के सचिव और मशहूर स्टंट मास्टर हसन रघु से प्रशिक्षण पाए मार्शल आर्ट कलाकारों ने इस आयोजन में समां बांध दिया।

 

Posted Date:

November 12, 2017

11:11 pm Tags: , , , ,
Copyright 2023 @ Vaidehi Media- All rights reserved. Managed by iPistis