ट्रेजेडी किंग को सांस लेने में दिक्कत

हिन्दी फिल्मों के ट्रेजेडी किंग और लंबे समय तक सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाले दिलीप कुमार की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है। 93 साल के दिलीप कुमार को कल देर रात मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें बुखार है और सांस लेने में तकलीफ है। अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर के मुताबिक शुरूआती जांच में उनके सीने में जकड़न है और उनमें निमोनिया के लक्षण पाए गए हैं। पद्म विभूषण से नवाज़े गए दिलीप कुमार को आज भी इंडस्ट्री का एक स्तंभ माना जाता है।

भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिलीप कुमार को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ से भी नवाजा जा चुका है।


1944 में आई ज्वार भाटा उनकी पहली फिल्म थी। अंदाज़ की कामयाबी ने उन्हे शोहरत दिलाई, इस फिल्म मे उन्होंने राज कपूर के साथ काम किया। दीदार और देवदास जैसी फिल्मों मे उनकी दर्द भरी भूमिकाओं की वजह से उन्हें ट्रेजिडी किंग कहा गया। उनकी कुछ फिल्में रही हैं — मुग़ले-ए-आज़म, गंगा जमुना, बाबुल, आदमी, विधाता, दुनिया, कर्मा, शक्ति, इज्जतदार, सौदागर आदि।

16-04-2016

Posted Date:

April 16, 2016

4:01 pm
Copyright 2023 @ Vaidehi Media- All rights reserved. Managed by iPistis