चंडीगढ़ के तमाम खूबसूरत पार्कों में रोज़ गार्डन अपने आप में अनोखा है। पूर्व राष्ट्रपति ज़ाकिर हुसैन के नाम पर रोज़ गार्डन में गुलाब की सबसे ज्यादा प्रजातियां आपको मिल जाएंगी। 30 एकड़ में बना हुआ एक गुलाब के फूलों का बागीचा है इस में 1600 किस्मों के 50,000 गुलाब के पौधे लगे हुए है। 1967 में बना यह रोज़ गार्डन एशिया में सबसे बड़ा और सुन्दर माना जाता है। कुछ तस्वीरों में आप भी देखिए इस शानदार रोज़ गार्डन की एक छोटी सी झलक ..
.
Posted Date:
March 24, 2017
10:30 pm Tags: rose garden, chandigarh rose garden, rose, zakir hussain rose garden