झूमते इठलाते, खुशबू बिखेरते, अपनी खूबसूरती से सबको लुभाते इन फूलों की बात ही कुछ और है। ये फूल कहीं और होते तो आम होते, लेकिन देश के महामहिम के विशाल अहाते में इनकी अदा ही कुछ और है, यहां ये इतने खास हैं कि इन्हें देखने लाखों लोग आते हैं। फूलों को तो कम लेकिन महामहिम के बेहतरीन राष्ट्रपति भवन को एकदम करीब से देखने के उत्साह और कौतूहल से लबरेज़ होकर ज्यादा। इस बार मुगल गार्डन आम लोगों के लिए 6 फरवरी से 9 मार्च तक खुला है। इस परिसर में आने, इस ऐतिहासिक मुग़ल गार्डन में चंद लम्हे गुज़ारने और खुद को खास महसूस करने का ज़रिया बनते हैं ये फूल। गुलाब की 135 प्रजातियां, हर रंग के ट्यूलिप की आठ प्रजातियां, 50 किस्म की बॉनसाई, 70 किस्म के मौसमी फूल, जड़ी – बूटी की 33 किस्में और इस बार का खास आकर्षण रेनिनकुलस। दूर दूर तक फैले, बेहद खूबसूरती से सजे और बीच बीच में खूबसूरत संगीतमय फव्वारों से गार्डन के सौंदर्य में चार चांद लगाते इन फूलों को और इस छटा को 7 रंग के लिए अपने कैमरे में कैद किया है जाने माने फोटोग्राफर रवि बत्रा ने।
Posted Date:
February 5, 2018
4:57 pm