कुंभ आपने पहले भी देखा होगा। इसके बारे में सुना होगा। तस्वीरों में और चैनलों पर देखा होगा। हर 12 साल में लगने वाले कुंभ की खासियत के बारे में जाना होगा। 2013 में पूर्ण कुंभ का नज़ारा भी देखा होगा और इस बार के अर्धकुंभ की शानदार झलक भी देख रहे होंगे। देश की संस्कृति का एक बेहतरीन आयाम देखने को मिलता है इस महाआयोजन में। इस बार उत्तर प्रदेश सरकार और यहां तक कि केन्द्र सरकार ने इस अर्धकुंभ को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अव्यवस्थाओं की तमाम कहानियों के बीच यहां की भव्यता देखने लायक है। इसके लिए बनाई गई सरकारी वेबसाइट में और मीडिया के तमाम मंचों पर कुंभ की बेहतरीन तस्वीरें आपको देखने को मिल रही हैं। इनमें से चंद शानदार तस्वीरें हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। साथ ही वो सूचनाएं और ब्यौरे भी हम आपके लिए लाए हैं जिससे आप प्रयागराज के इस महाआयोजन के बारे में पर्यटन के लिहाज़ से समझ सकें।
Posted Date:
January 19, 2019
2:55 pm