‘अलग भाषा अलग वेश, फिर भी एक भारत देश’

दिल्ली में पहले अंतर्राष्ट्रीय कला मेले की भव्य शुरुआत

ललित कला अकादमी का पहला अंतर्राष्ट्रीय कला मेला 4 फरवरी से दिल्ली में शुरू हो गया। पहले अंतर्राष्ट्रीय कला मेला की शुरूआत करते हुए उप राष्ट्रपति एम वेंकय्या नायडू ने कला की विविधता और संस्कृति की बहुलता वाले अपने देश को दुनिया का सबसे बेहतरीन देश बताया और कहा कि यहां के रंग आपको और कहीं नहीं मिल सकते। उन्होंने कला मेले को एक शानदार पहल बताते हुए इसे कला और कलाकारों का एक अंतर्राष्ट्रीय मंच बताया और इस आयोजन के लिए ललित कला अकादमी को बधाई दी।

दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में पहली बार इतने बड़े पैमाने हो रहे इस कला मेले के उद्घाटन के दौरान संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के अलावा ललित कला अकादमी के प्रशासक के एस कृष्णा सेट्टि और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी भी मौजूद थे। मेला 18 फरवरी तक चलेगा और इसमें देश विदेश के 800 से ज्यादा कलाकार और संस्थाएं अपनी प्रस्तुतियां देंगी और कला प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी।

Posted Date:

February 5, 2018

5:34 pm Tags: , ,
Copyright 2024 @ Vaidehi Media- All rights reserved. Managed by iPistis