दुनिया के मशहूर शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के जन्मदिन के मौक़े पर आगरा और उत्तर भारत की जानी मानी सांस्कृतिक संस्था रंगलीला की ओर से ‘जश्न-ए-फ़ैज़ 19’ आने वाली 14 फ़रवरी की शाम ‘सूरसदन’ में होने वाला है। पिछले साल यानी 2018 में भी यह कार्यक्रम बेहद सफल हुआ था। और इस बार भी वैसी ही सजधज, गर्मजोशी और देश भर से आने वाले क़ाबिल उर्दू-हिंदी के क़ाबिल विद्वानों की गुफ्तगू के साथ इसका आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान फ़ैज़ की गज़ल और नज़्म पर संगीत के साथ गायकी का। इस दफ़ा मुल्क के अलग-अलग शहरों से आने वाले 14 कवि और शायरों का दिलचस्प और बेहतरीन कवि सम्मलेन और मुशायरा भी इस जश्न में शामिल है। पहली बार शहर के लोगों को अलग माहौल की संजीदा कवितायेँ और शायरी सुनने को मिलेगी।
January 28, 2019
2:37 pm