स्टंट मास्टर और मार्शल आर्ट के लीजेंड हसन रघु का सम्मान
अखिल भारतीय लोक व आदिवासी कला परिषद के जनरल सेक्रेटरी, मार्शल आर्ट के मास्टर और अपने स्टंट की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने वाले हसन को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए कर्नाटक सरकार ने राज्योत्सव अवार्ड से सम्मानित किया। बेंगलुरू के एक राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या और संस्कृति मंत्री उमाश्री ने हसन रघु को यह सम्मान दिया।
हसन रघु पिछले कई वर्षों से मार्शल आर्ट्स और स्टंट का प्रशिक्षण दे रहे हैं और अपने संस्थान में हर साल सैंकड़ों प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा हसन रघु लोक और आदिवासी कलाओं को आगे बढ़ाने के लिए और इसके लिए एक अलग स्वायत्त अकादमी बनाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इसी मकसद से अखिल भारतीय लोक व आदिवासी कला परिषद बना कर उन्होंने देशभर के कलाकारों और संस्थाओं को अपने साथ जोड़ा है।
Posted Date:November 5, 2017
11:41 pm Tags: Hassan Raghu, Stunt Award, Stunt Legend Raghu Hassan, All India Folk & Tribal Art Parishad