हमारे गणतंत्र की अपनी खासियत है। हमारे शौर्य, ताकत और विकास की कहानी के साथ साथ हमारी संस्कृति के तमाम रंगों से मिलकर बनता है हमारा गणतंत्र। हर साल 26 जनवरी को राजपथ पर इसकी झलक मिलती है। चाहे वो अलग अलग राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां हों या फिर अलग अलग मंत्रालयों और विभागों के ज़रिये देश के विकास की कहानी – गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 90 मिनट में ये बेहतरीन नजारे किसी भी देशवासी के भीतर देशप्रेम, एकता और भाईचारे का जो जज़्बा जगाते हैं, वो एक मिसाल है। 1950 के बाद से हर साल इस परेड में नए नए आयाम जुड़ते हैं और दुनिया देखती है कि भारत आखिर क्यों सबसे अलग और अनोखा है। 69वें गणतंत्र दिवस की कुछ बेहतरीन तस्वीरें हम 7 रंग के पाठकों के लिए ले कर आए हैं जिन्हें अपने कैमरे में उतारा है जाने माने फोटोग्राफर रवि बत्रा ने। रवि के कैमरे का कमाल देखिए इस फोटो फीचर में।
Posted Date:January 27, 2018
2:57 pm