जाने माने पत्रकार और छायाकार प्रभात सिंह की पहल पर बरेली में ‘संवाद न्यूज़’ और ‘विंडरमेयर’ की तरफ से 18 अगस्त को वृतचित्र उत्सव मनाया जा रहा है। वृत्त चित्र यानी डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के इस उत्सव में गांधी जी की 150वीं जयंती और जश्न-ए-आज़ादी पर केन्द्रित फिल्में दिखाई जाएंगी। ये फ़िल्में देश के स्वाधीनता आंदोलन के अलग-अलग पहलुओं का दस्तावेज़ हैं। इस दौरान 4 मिनट से लेकर 38 मिनट तक की नौ फिल्में दिखाई जाएंगी। इन फिल्मों पर चर्चा भी होगी।
वैष्णव जन, आज़ादी, जलियांवाला बाग़, द फ्लैग फ्लाइज़ हाई, एलिफैन्ट्स डू रिमेम्बर, इमेजिंग गांधी, गांधी – एन इमरजिंग रियल्टी, माई लाइफ, माई मैसेज और इंडिया विन्स फ्रीडम जैसी डॉक्यूमेंट्री फिल्में इस उत्सव का हिस्सा होंगी। बरेली में ऐसे आयोजनों की एक श्रृंखला चलाने की मुहिम शुरू की गई है जो जन सरोकारों से जुड़ी हों।
August 16, 2019
11:34 pm Tags: Documentry Film Festival, Bareilly Film Fest, Prabhat Singh, samvad news