श्रीमती बीना झा बनीं तीज क्वीन 2018

आँवला (बरेली)। वर्षा ऋतु का आगमन.. आसमान में काले मेघ.. हाथों में मेहंदी और सावन के कजरी गीत एवं नृत्य से इफको परिवार की महिलाओं ने इफको अतिथि गृह के हाल में मनायी तीज। सुबह महिला क्लब द्वारा आयोजित हरियाली तीज की थीम शिव आराधना रही।
कार्यक्रम की मुख्य अथिति सुबह महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती साधना गौतम ने द्वीप प्रज्जवलित कर तीज का शुभारंभ किया। तीज गणेश वंदना से आरम्भ हुई।


इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अथिति श्रीमती साधना गौतम ने अपने सम्बोधन में सावन की तीज के पौराणिक महत्व बताया।  धार्मिक किंवदंती प्रचलित है जिसके अनुसार माता पार्वती भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए इस व्रत का पालन करती हैं और उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें भगवान शिव वरदान स्वरुप प्राप्त होते हैं. मान्यता है कि श्रावण शुक्ल तृतीया के दिन देवी पार्वती ने सौ वर्षों की तपस्या साधना पश्चात भगवान शिव को पाया था.  इसी मान्यता के अनुसार स्त्रियां माँ पार्वती का पूजन करती हैं.
कार्यक्रम में खास आकृषर्ण का केन्द्र कजरी गीत एवं नृत्य,तीज पर आधारित खेल,घूमर नृत्य आकषर्ण का केन्द्र रहा। सावन के मल्हार गीत एवं नृत्य, कटपुतली और पंजाबी नृत्य ने खासी तालियां बटोरी।


हरियाली तीज क्वीन 2018 श्रीमती बीना झा,  first runner up  श्रीमती अंजली खेतान एवं Second   Runner up श्रीमती संगीता सक्सेना प्रतियोगिता में विजयी रही ।
क्लब की अध्यक्षा श्रीमती साधना गौतम ने  विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को उपहार भेंट किये।
इस अवसर पर सुबह महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती साधना गौतम, उपाध्यक्ष श्रीमती बीना झा, श्रीमती सीमा पुरी, श्रीमती प्रीति मिश्रा, श्रीमती मुदिता गर्ग, श्रीमती नीना गुप्ता, सचिव श्रीमती अंजू महेन्द्रू, संयुक्त सचिव श्रीमती शेफाली सक्सेना, कोषाध्यक्ष श्रीमती हीमा अग्रवाल समेत इफको परिवार की महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

Posted Date:

August 9, 2018

11:06 pm
Copyright 2024 @ Vaidehi Media- All rights reserved. Managed by iPistis