कुश्ती और हरियाणा का रिश्ता अब दुनिया जान चुकी है। इसे अब अब सरकारी स्तर पर भी खासा प्रोत्साहन मिल रहा है और जगह जगह होने वाली कुश्ती प्रतियोगिताओं में हरियाणा का परचम लहराता रहता है। खासकर सलमान खान और आमिर खान ने कुश्ती और हरियाणा को जिस तरह अपनी हिट फिल्मों के ज़रिये दुनिया के सामने यहां की संस्कृति के साथ जोड़कर पेश किया है, उससे अब नई पीढ़ी में इन खेलों को लेकर खासा उत्साह है। पलवल में पिछले दिनों ऐसी ही एक कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने। उनका कहना है कि कुश्ती और कबड्ड़ी सिर्फ खेल नहीं हरियाणा की संस्कृति का हिस्सा है। विपुल गोयल के मुताबिक कबड्डी और कुश्ती की लीग शुरू होने से खिलाड़ियों के लिए आजीविका के नए रास्ते खुले हैं।
हरियाणा की खेल और संस्कृति नीति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिला को सबसे ज्यादा ईनाम और सुविधाएं देने का काम कर रही है। यही वजह है कि देश की आबादी में दो फीसदी भागीदारी वाला राज्य हरियाणा ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में 50 फीसदी से भी ज्यादा पदक जीत रहा है। उन्होनें हरियाणा के खिलाड़ियों को देश की शान बताते हुए कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने को प्रतिबद्ध है।
Posted Date:
April 18, 2017
9:04 pm