हरियाणवी फिल्म उद्योग बॉलीवुड की राह पर…

हरियाणा पिछले कई सालों से फिल्मकारों की पहली पसंद बना हुआ है। बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में हरियाणवी संस्कृति की झलक साफ दिख रही है और हाल की हिट फिल्मों में हरियाणा की पृष्ठभूमि को केन्द्र में रखा गया है। कुरूक्षेत्र में आयोजित हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह में प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ऐलान किया कि हरियाणा का फिल्म उद्योग आने वाले दिनों में किसी से पीछे नहीं रहेगा। यहां फिल्मकारों को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएंगी और इसे बॉलीवुड के स्तर का बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां की फिल्मों और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने नई फिल्म नीति बनाई है जिससे प्रदेश की संस्कृति को फिल्मों के माध्यम से दुनिया भर में पहुंचाया जाएगा।

  

हाल के दिनों में दंगल और सुल्तान जैसी फिल्मों ने हरियाणा का नाम दुनिया के मानचित्र में सम्मान के साथ ऊंचा किया है।

  

सरकार की नई फिल्म उद्योग नीति से हरियाणा का फिल्म उद्योग और मजबूत होगा। इससे प्रदेश की साहित्य, कला, संस्कृति को फलने-फूलने का मौका मिलेगा। चार दिनों तक चले इस समारोह में 12 देशों की 65 फिल्में दिखाई गईं।

Posted Date:

April 16, 2017

8:30 pm
Copyright 2024 @ Vaidehi Media- All rights reserved. Managed by iPistis