भारत भवन में 5 दिनों का जयशंकर प्रसाद समारोह

मशहूर लेखक, कवि, कहानीकार, उपन्यासकार और नाटककार जयशंकर प्रसाद की याद में भोपाल के भारत भवन में पांच दिनों का एक समारोह होने जा रहा है। इसमें प्रसाद के काव्य और गद्य के साथ उनके नाटकों पर भी विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही प्रसाद के लेखन को आज के संदर्भ से जोड़कर उनकी सामयिकता को भी सामने लाया जाएगा।

14 से 18 जुलाई तक होने वाले इस समारोह का उद्घाटन करेंगे रमेश चंद्र शाह और भारत भवन के न्यासी सचिव मनोज श्रीवास्तव। 15 को प्रसाद के गद्य पर विजय बहादुर सिंह की अध्यक्षता में होने वाली चर्चा में हिस्सा लेंगे प्रमोद कुमार तिवारी, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, आमीष त्रिपाठी, पंकज चतुर्वेदी, माधव हाडा और श्रीराम परिहार। 16 जुलाई को प्रसाद के काव्य विमर्श की अध्यक्षता करेंगे प्रयाग शुक्ल और विमर्श में शामिल होंगे गीत चतुर्वेदी, उदयन वाजपेयी, ध्रुव शुक्ल, श्रीभगवान सिंह, अरुण कमल और रमेश दवे। प्रसाद के नाटकों के मंचन की चुनौतियों पर चर्चा होगी 17 जुलाई को। इसकी अधअयक्षता करेंगे रंगकर्मी देवेन्द्र राज अंकुर और हिस्सा लेंगे संजय उपाध्याय और रॉबिन दास। इसके बाद उसी दिन होगा देवेन्द्र राज अंकुर के निर्देशन में प्रसाद के चर्चित नाटक प्रियरा का मंचन। 18 को समारोह की समाप्ति होगी प्रसाद के चर्चत नाटक ध्रुवस्वामिनी के मंचन से। इसका निर्देशन किया है प्रियंका शर्मा ने। इसके साथ ही अनु सिन्हा और साथी कलाकार 16 और 17 जुलाई को प्रसाद की बेहद मशहूर रचनाओं ध्रुवस्वामिनी और कामायनी पर आधारित कथक की प्रस्तुति भी करेंगे।

 

Posted Date:

July 12, 2017

2:50 pm Tags: , , ,
Copyright 2024 @ Vaidehi Media- All rights reserved. Managed by iPistis