कवि और गीतकार गोपालदास नीरज के साथ 7 रंग और indianartforms.com के संपादक अतुल सिन्हा ने कुछ अंतरंग पल गुज़ारे। अलीगढ़ में उनके घर पर कई मुद्दों पर उनसे आत्मीय बातचीत भी की। उम्मीदों के इस कवि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर नाउम्मीदी ज़ाहिर की और चुटकी लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और काला धन की समस्या ऐसे फैसलों से खत्म नहीं होने वाली।
बिना किसी तैयारी के लिए गए इस फैसले से देश की आम जनता बेहद मुश्किलें झेल रही है और कोई ताज्जुब नहीं कि इसका असर अगले चुनाव में उल्टा हो।
नीरज जी ने कहा कि आज अपना पैसा ही कोई निकाल नहीं पा रहा, आम जनता लंबी लंबी कतारों में लगी है। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हर आदमी को पहले खुद में बदलाव लाना पड़ेगा।
Posted Date:
December 9, 2016
10:18 am Tags: नोटबंदी, भ्रष्टाचार, literature, hindi, नीरज, Gopal Das Neeraj, Lyricist Neeraj, मोदी