डीपीएस की छात्रा साक्षी सिद्धम की पहल
नोएडा। समाज में जागरूकता फैलाने, बधिरों को खेल और संस्कृति की मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें खेल और दूसरे क्षेत्रों में आगे लाने के मकसद से नोएडा बधिर सोसाइटी ने रविवार को नोएडा में ‘द रन फॉर होप’ मैराथन का आयोजन किया। इसकी परिकल्पना दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा की छात्रा साक्षी सिद्धम की थी। साक्षी की पहल पर नोएडा डेफ सोसाइटी ने सेक्टर 30 से करीब 3 किलोमीटर के ‘रन फॉर होप’ मैराथन में 200 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें से ज्यादातर बधिर थे। इस मैराथन में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आए प्रतियोगियों को पुरस्कार दिए गए।
इस मैराथन के लिए साक्षी सिद्धम और उनकी टीम ने रजिस्ट्रेशन फीस और स्पांसरशिप से करीब 35 हज़ार रूपए जुटाए जिसे नोएडा डेफ सोसाइटी को बधिरों को आगे बढ़ाने और उनके भीतर आत्मविश्वास भरने के लिए दिया गया। दिल्ली और एनसीआर के कई स्कूलों के बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और वहां मौजूद लोगों और आयोजकों ने इसे एक बेहद सकारात्मक पहल बताया।
Posted Date:September 13, 2017
12:03 am