हाल के कुछ सालों में दुनिया भर में युवाओं के बीच टैटू का जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला है। साथ ही टैटू आर्टिस्ट्स की डिमांड भी दुनिया भर में बहुत बढ़ी है। पहले के जमाने में जिसे गोदना कहते थे, वो अब टैटू आर्ट बन चुका है और दुनिया के कोने कोने में इसकी दीवानगी देखी जा रही है।
कुछ ऐसी ही दीवानगी इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में देखने को मिली जहां दूसरा अंतरराष्ट्रीय हार्टवर्क टैटू फेस्टिवल मनाया गया। 100 देशों के 110 से ज्यादा टैटू कलाकार और हज़ारों की संख्या में युवाओं की भीड़। टैटू फेस्टिवल का नज़ारा देखने लायक था। सभी युवा अंतर्राष्ट्रीय टाटू आर्टिस्ट्स से मनपसंद टैटू बनवाते दिखे। देखिए टाटू फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें-
(फोटो सौजन्य- संदीप सक्सेना)
December 7, 2016
6:06 am