जश्न-ए-रेख़्ता, ३ दिवसीय वार्षिक महोत्सव जिसके जरिए उर्दू भाषा के जन्म और विकास का जश्न मनाया जाएगा। इस महोत्सव के जरिए ऊर्दू भाषा के जन्म और भारतीय उपमहाद्वीप में उसके विकास की सराहना और इसकी सुंदरता और बहुमुखी प्रतिभा के प्रति जागरुकता पैदा करना है। इस त्योहार में कविता, गद्य, नाटक, कला, सिनेमा , गायन, मुशायरा, पैनल चर्चा, फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से उर्दू भाषा की महान विरासत को पेश किया जाएगा। इस महोत्सव में दुनिया भर से फिल्म, संगीत और कला जगत की जानी मानी शख्सियतें शिरकत करेंगी। ये महोत्सव दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स में १७-१९ फरवरी, २०१७ तक चलेगा।
Posted Date:November 29, 2016
7:54 am