अलीगढ़, 9 दिसंबर।अपनी वेबसाइट www.indianartforms.com और वेब टीवी 7 रंग की कामयाबी के लिए देश के जाने माने वयोवृद्ध कवि और गीतकार गोपालदास नीरज ने शुभकामनाएं दी हैं।
अलीगढ़ के अपने निवास पर नीरज जी ने 7 रंग का लोकार्पण करते हुए इसे करीब से देखा और भरोसा जताया कि आज साहित्य, कला और संस्कृति को लेकर मीडिया में जो उदासीनता और शून्य की स्थिति है 7 रंग और www.indianartforms.com इसे दूर करेगा।
नीरज जी ने देश के मौजूदा हालात पर चिंता भी जताई और कहा कि भ्रष्टाचार इस देश के नागरिकों के रग रग में समाया हुआ है और इसे पूरी तरह खत्म करना नामुमकिन है। ऐसे में कला, साहित्य और संस्कृति की अहम भूमिका है और हमें मीडिया में इसे प्रमुखता से उठाना चाहिए।
नीरज जी ने साहित्य, लेखन, संस्कृति और सियासत के तमाम पहलुओं पर हमसे लंबी बातचीत भी की जो जल्दी ही आप देख पाएंगे। 4 जनवरी 2017 को 93 साल के होने जा रहे नीरज जी के स्वास्थ्य और सक्रियता की हम दिल से कामना करते हैं।
Posted Date:December 9, 2016
9:45 am