पिछले पच्चीस सालों से रंगमंच को आम आदमी से जोड़ने और एक आंदोलन की शक्ल देने में लगा अस्मिता थिएटर ग्रुप आगामी 20 मई से 28 जुलाई तक समर थिएटर फेस्टिवल करने जा रहा है। इस दौरान अस्मिता के तमाम चर्चित नाटकों का मंचन दिल्ली के चार सभागारों में होगा। अस्मिता के नाटक मंडी हाउस के श्रीराम सेंटर, लोदी रोड के इंडिया हैबिटेट सेंटर, और गोल मार्केट के पास मुक्तधारा और लोक कला मंच में देखे जा सकते हैं। इस दौरान स्वदेश दीपक का मशहूर नाटक कोर्ट मार्शल, राजेश कुमार का लिखा अम्बेडकर और गांधी, हिन्दू कोड बिल, ऑपरेशन थ्री स्टार, अनसुनी, मोटेराम का सत्याग्रह, लोग बाग, फाइनल सॉल्यूशन, ये आदमी ये चूहे जैसे नाटकों का मंचन किया जाएगा। इन सभी माटकों का निर्देशन किया है अरविंद गौड़ ने।
Posted Date:May 18, 2017
7:51 pm