जहां दीवारें बोलती हैं…

दीवार पर उकेरे गए सात रंग और हर एक रंग की अलग कहानी। रचनात्मकता का मिश्रण और अभिव्यक्ति की आज़ादी, ये कुछ तस्वीरें अपने आप में बहुत कुछ बयां कर जाती हैं। राजधानी दिल्ली की चकाचौंध और भागदौड़ के बीच एक छोटा सा इलाका है शाहपुर जट, कहनेवाले तो इसे गांव भी कहते हैं लेकिन इन छोटी छोटी इमारतों और पतली गलियों में गांव जैसा कुछ रह नहीं गया है। पूरा इलाका तो अब मार्केट में तब्दील हो चुका है जहां छोटे मोटे कई सारे बुटिक्स और कैफे हैं। लेकिन इस इलाके में एक कला आज भी ज़िंदा है जो यहां आनेवाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है।

Posted Date:

November 17, 2016

8:06 am
Copyright 2023 @ Vaidehi Media- All rights reserved. Managed by iPistis