अलविदा टॉम ऑल्टर…

अपनी अभिनय प्रतिभा से हिन्दी फिल्मों में नया मुकाम हासिल करने वाले भारत में जन्में पहले अमेरिकी अदाकार टॉम ऑल्टर नहीं रहे। मुंबई में 29 अक्टूबर की रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। रंगमंच और फिल्मों के अलावा तमाम टीवी धारावाहिकों में अपने बेहतरीन अभिनय का लोहा मनवा चुके टॉम ऑल्टर 1950 में मसूरी में जन्में, पढ़ने के लिए अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी गए और 1970 में जब लौटकर आए तो दो साल बाद पुणे फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट आए, अभिनय में गोल्ड मेडल जीता फिर चरस, शतरंज के खिलाड़ी, जुनून, क्रांति, आशिकी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उन्हें उनके काम के लिए पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया।

Posted Date:

September 30, 2017

3:20 pm
Copyright 2023 @ Vaidehi Media- All rights reserved. Managed by iPistis