चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण से अब विशद शोध शुरू हो कि आमजन के जीवन पर इसका प्रभाव कैसा, क्या और कितना पड़ेगा ? हालांकि यह कुदरती खगोलीय घटना क्रम है। यूं चंद्र उपग्रह हैं, मगर उसे ज्योतिष में पूर्णग्रह माना जाता है। संतोषजनक रहा कि यह यान चांद पर विशाखा नक्षत्र में स्थापित हुआ था, जो सर्वाधिक शुभ माना जाता है।