इस्लामी पाकिस्तान टीवी ने चंद्रयान पर गत दिनों कई इंटरव्यू प्रसारित किये। इनमें आमजन के संग आलिम और फाजिल (ज्ञानी) भी शामिल रहे। कुछ ने भारत से सबूत मांगा कि चांद पर तिरंगा कैसे लहराया ? इन लोगों का कयास था कि अमेरिकी NASA के पुराने चित्र को ISRO ने चला दिया। अतः दावा बोगस है। अंतरिक्ष कार्यक्रम में ISRO एक और आयाम भारत जोड़ने वाला है। अगले शनिवार (2 सितंबर 2023) की सुबह सूरज की ओर L-1 रवियान रवाना