75 साल के हो चुके महानायक अमिताभ बच्चन सबके लिए एक पहेली हैं। आखिर इस उम्र में भी उनमें इतनी ऊर्जा और आवाज़ में वही दमख़म कैसे है? कैसे उनमें इतनी सहजता और संजीदापन है और आखिर सबके दिलों को जीत लेने के इस बेहतरीन हुनर का राज़ क्या है? 7 रंग में हम इसके तह में जाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके फिल्मों की, सफ़रनामे की और बॉलीवुड के किस्सों और विवादों की कहानियां तो सब लगातार सुन रहे हैं लेकिन उनके इस राज़ को जानना सबसे ज्यादा ज़रूरी है कि कैसे कला, साहित्य, संस्कृति, संगीत और परंपरा को उन्होंने दिल में उतारा है, अपने जीवन का हिस्सा बनाया है और कैसे ये एक बड़ी ताकत बनकर हर वक्त उनके साथ होती है…
Posted Date:October 11, 2017
8:47 pm