ललित कला अकादेमी ने 15 कलाकारों को अपने सम्मानित पुरस्कार के लिए चुना है। हर साल आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी कला समुदाय के लिए बेहद प्रतिष्ठित आयोजन है। इस साल आयोजित 60वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी उत्कृष्ट कलात्मक कृतियों के प्रदर्शन के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाशाली कलाकारों को अनुशंसा और मान्यता प्रदान करने का भी एक मंच है। इसमें प्रदर्शित सभी कृतियाँ सौंदर्यांत्मक अपील और माध्यमों के प्रयोग में अग्रणी व उत्कृष्ट श्रेणी की हैं । प्रदर्शनी में पेन्टिंग, मूर्तिशिल्पों, ग्राफिक, छायाचित्रों, ड्राईंग, संस्थापन और मिश्रित माध्यमों की कलाकृतियों की व्यापक विभिन्नता है।
Posted Date:March 24, 2019
9:49 pm