पंजाब की ज़मीनी समस्याओं के साथ साथ वहां की क्रांतिकारी परंपरा की झलक वहां के साहित्य और रंगमंच में देखी जा सकती है। सुरजीत पातर हों या वहां के जन नाट्यकार गुरुशरण सिंह, इनकी रचनाओं और प्रस्तुतियों में जो तेवर देखने को मिलता है, उससे आज की पीढ़ी को सीखना चाहिए। इसी संघर्ष और कलायात्रा को जारी रखने का काम कर रहे हैं पंजाब के मशहूर रंगकर्मी सैमुअल जॉन। सैमुअल की कलायात्रा पर वरिष्ठ पत्रकार और कलाकार देव प्रकाश चौधरी का आलेख…
Posted Date:October 12, 2017
2:16 pm