राग विराग कला केंद्र की ओर से आयोजित एक समारोह में कवि सुधा उपाध्याय को उनकी रचना ‘इसलिए कहूंगी मैं’ के लिए 14वें शीला सिद्धान्तकर स्मृति सम्मान से नवाज़ा गया। दिल्ली के त्रिवेणी सभागार में प्रसिद्ध लेखिका डॉ नूर जहीर ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर कवि और आलोचक शिवमंगल सिद्धान्तकर ने साहित्य में सियासत का ज़िक्र किया और कहा कि आज देश इटली के मुसोलिनी और जर्मनी के हिटलर के फासीवाद के जिस नए भारतीय संस्करण से गुजर रहा है उसको फौरी तौर पर परास्त करने के लिए संस्कृतकर्मियों को आगे आना चाहिए।
Posted Date:April 9, 2019
7:56 pm