जाने माने पत्रकार कुलदीप नैयर को देश के तमाम हिस्सों में अपने अपने तरीके से याद किया जा रहा है। 95 साल की उम्र तक लगातार सक्रिय रहते हुए सबको अलविदा कह गए कुलदीप नैयर को गाजियाबाद में भी पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और साहित्यकारों ने याद किया। वयोवृद्ध पत्रकार और कवि कृष्ण मित्र ने उस दौर की चर्चा की जब वे वीर अर्जुन अखबार में अटल जी के साथ काम करते थे। उन्होंने बताया कि उस दौर में तमाम वैचारिक असहमतियों के बावजूद कुलदीप नैयर के लेख को पूरे सम्मान के साथ ज्यौं का त्यौं छापा जाता था। कृष्ण मित्र ने कहा कि वह तभी से नैयर साहब की लेखनी के मुरीद हो गए और उनके सभी लेख और कॉलम नियमित रूप से पढ़ते थे
Posted Date:August 27, 2018
10:37 pm