सब्ज फारसी का शब्द है, जिसका अर्थ होता है हल्का हरा। इस इमारत के ऊपरी गुम्बद पर नीला पत्थर लगा है, जो शायद हरी अभी देता होगा, इसलिए इसका नाम सब्जबुर्ज पड़ा। वैसे इसे नीली छतरी भी कहा जाता है। स्थानीय लोग यही कहते हैं। वक्त के साथ इस इमारत को भी नुकसान पहुंचा। 2018 से पुरातत्व विभाग और आगा खान ट्रस्ट फार कल्चर इसकी मरम्मत कर पुराना निखार देने की कोशिश कर रहे हैं। यह काम इस साल पूरा हो जाना था मगर लॉकडाउन की वजह से अटक गया है। दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत सब्ज बुर्ज़ पर सुधीर राघव…
Posted Date:July 7, 2020
10:26 am