रोहित वेमुला की आत्महत्या और उसके बाद उठे जनाक्रोश ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। दलित राजनीति के नाम पर वेमुला की खुदकुशी एक बड़ा मुद्दा बनी लेकिन इस घटना के पीछे के सच को तलाशने की कोशिश सही तरीके से कभी नहीं हुई। इस घटना के चार साल बाद फिल्मकार दीपा धनराज ने इस पूरी घटना पर और इसके तमाम पहलुओं पर फिल्म बनाई – वी हैव नॉट कम हियर टू डाई । जन संस्कृति मंच ने ‘प्रतिरोध का सिनेमा’ की पहली कड़ी के तौर पर इस फिल्म का प्रदर्शन लखनऊ के लोहिया भवन में किया।
Posted Date:February 20, 2019
7:28 pm