आसमान पर राज करने वाले, अपने हैरतअंगेज़ करतबों से आसमान को मुट्ठी में कर लेने वाले और दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराने वाले भारतीय वायु सैनिकों का जलवा देखना अपने आप में एक अनुभव से गुज़रने जैसा है। 86वें वायुसेना दिवस के मौके पर हिंडन एयरबेस पर वायुसैनिकों ने पूरी लयबद्धता और तालमेल के साथ जो एयर शो दिखाया, जिस तरह की परेड पेश की और अनुशासन का जो शानदार नमूना दिखाया उससे पूरे देश का गौरव बढ़ा है। इस परेड और एरो शो को देखकर सिर्फ एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ही नहीं हर कोई ये दावा कर सकता है कि हमारी वायुसेना किसी भी चुनौती के लिए हर वक्त तैयार और तत्पर है। इसकी कुछ झलकियां आप भी देखिए।
Posted Date:October 9, 2018
10:21 pm