एक संवेदनशील चित्रकार कैसे एक बेहतरीन फिल्मकार बन सकता है, सत्यजित राय इसके अद्भुत मिसाल हैं। उन्हें गुज़रे 18 साल हो गए… आने वाली 2 मई से उनके जन्म शताब्दी वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। आज उन्हें याद करते हुए ये सोचने को हम मजबूर हो जाते हैं कि कम्प्यूटर ग्राफिक्स और एनिमेशन के इस आधुनिकतम दौर में क्या किसी फिल्मकार में इतना सब्र, इतनी गहरी दृष्टि और हर फ्रेम को कागज पर उतारने का हुनर है क्या? ‘7 रंग’ के पाठकों के लिए सत्यजीत राय के इसी पहलू पर जाने माने कलाकार अशोक भौमिक का आलेख…
Posted Date:April 23, 2020
1:37 pm