दिल्ली के रवीन्द्र भवन में ललित कला अकादमी ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रिंट बिनाले की भव्य शुरूआत की। इस शानदार पहल में भारत के अलावा दुनिया के 17 देशों के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। इंटरनेट के ज़माने में गुम होती छापाकला को फिर से दुनिया के सामने लाने और इसकी बारीकियों से लोगों को रू ब रू कराने का ये बेहतरीन आयोजन कला के क्षेत्र में एक अनूठी पहल के तौर पर देखा जा रहा है। ललित कला अकादमी इस आयोजन के साथ नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट को भी जोड़ चुका है और यहां भी ये कार्यक्रम बेहद आकर्षक तरीके से चलाया जा रहा है। ललित कला अकादमी और नेशनल गैलरी में इसे देखा जा सकता है।
Posted Date:March 26, 2018
11:29 am