कुछ ही महीने पहले जब मशहूर कथक सम्राट बिरजू महाराज ने तबले पर अपना बेहतरीन हुनर दिखाया तो संगीतप्रेमियों को पंडित लच्छू महाराज की याद आ गई। पंडित लच्छू महाराज जब तबले के साथ होते थे तो वक्त मानो ठहर जाता था। नन्हीं सी उम्र में लगातार 16 घंटे तबला बजाकर सितारा देवी जैसी मशहूर कथक नृत्यांगना को हैरत में डाल देने वाले लच्छू महाराज ने तबले को जो ऊंचाई दी, वह उनके बाद के दौर के तबलावादकों के बस की बात नहीं। सितारा देवी के 20 मिनट के नृत्य के कार्यक्रम में पंडित जी ने तबले के इतने उतार चढ़ाव दिखाए कि सितारा देवी के पांव तबतक थिरकते रहे जबतक उनसे खून निकलने लगा।
Posted Date:October 16, 2018
9:31 pm