हमारे समय के हिंदी के सबसे कद्दावर और सबसे वरिष्ठ साहित्यकार नामवर सिंह अस्वस्थ हैं। कल उन्हें ब्रेन हेमरेज होने की खबर आई।मीडिया के लिए नामवर सिंह का गंभीर रूप से बीमार होना किसी खास चिंता का विषय नहीं होता। नामवर सिंह और साहित्य के विवाद तो कभी कभार खबरों में आते हैं लेकिन साहित्यकार और साहित्य-संस्कृति वैसे भी सियासी और अपराध से जुड़ी खबरों की भेंट चढ़ जाती है। पत्रकार और लेखक सुदीप ठाकुर ने अपने फेसबुक पेज पर नामवर सिंह को लेकर जो चिंता जताई है उसे देखकर बेशक हमारी मीडिया को गंभीरता से सोचना चाहिए।
Posted Date:
January 17, 2019
5:10 pm