‘देश मेरा, वोट मेरा, मुद्दा मेरा’ अभियान के तहत देशभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत 23 मार्च को शहीदों की याद में लखनऊ के कैसरबाग स्थित इप्टा के प्रांगण में शहीद दिवस का आयोजन किया गया। इप्टा और साझी दुनिया की पहल पर यह साझा कार्यक्रम था। इप्टा के महासचिव राकेश ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण दौर में शहीद भगत सिंह और क्रांतिकारियों के विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं। यह दौर है जब सच को झूठ साबित किया जा रहा है और झूठ को सच के रूप में पेश किया जा रहा है। इतिहास की गलत व्याख्या की जा रही है।
Posted Date:
March 24, 2019
9:23 pm