जाने माने लेखक, कवि और साहित्यकार डॉ राही मासूम रज़ा को गुज़रे 15 मार्च 2020 को 28 साल हो गए। हमारे साथी, वरिष्ठ पत्रकार, अमर उजाला में लंबे समय तक अहम पदों पर रहे और कला संस्कृति के क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रहे प्रभात सिंह की वेबसाइट ‘संवाद’ कुछ अलग हटकर है। डॉ राही मासूम रज़ा को लेकर संवाद ने कुंवरपाल सिंह का एक आलेख छापा है। दरअसल यह ‘राही मासूम रज़ा से दोस्ती : हिन्दुस्तानियत का पैग़ाम ’ नाम की किताब में लिखी कुंवरपाल सिंह की भूमिका है …‘7 रंग ‘ के पाठकों के लिए भी हम यह लेख साभार ले रहे हैं।
Posted Date:March 15, 2020
2:38 pm