कला में अपने अनूठे प्रयोगों के लिए मशहूर हो चुके सुरेन्द्र पाल जोशी की नई कृति ‘मैपिंग द स्पेस’ ने इन दिनों कला जगत में धूम मचा रखी है। इसके तहत इस बार उन्होंने करीब एक लाख सेफ्टीपिन्स का इस्तेमाल करेक एक विशालकाय हेलीकॉप्टर बनाया है। इसके पहले इसी प्रयोग के तहत उन्होंने करीब 50 हज़ार सेफ्टीपिन्स का इस्तेमाल करके विशाल हेलमेट बनाया था और उसका नाम दिया था ‘म्युजिक ऑफ आवर टाइम’। सेफ्टीपिन्स के साथ, ग्लास, स्टील, ब्रास पॉलिश और एलईडी लाइट के साथ उनकी ये कृतियां अपना जो असर छोड़ती हैं, वो दर्शकों और कलाप्रेमियों को एक नए एहसास से भर देती हैं।
Posted Date:
August 1, 2017
6:49 pm