वक्त को करवट लेने में वक्त नहीं लगता…वक्त किसी को भी किसी से बेवक्त जुदा कर देता है…दुबई जाने से पहले श्रीदेवी एक नए उत्साह से लबरेज़ थीं.. वहां जिस शादी में वो जा रही थीं, उसे लेकर उनमें खास जोश था.. जाने से पहले उन्हें चंद तस्वीरों में देखा जा सकता है.. दुबई पहुंच कर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जिस लिबास में वो सजी संवरीं, वह भी इन तस्वीरों में देख सकते हैं और शादी के बाद की वो तस्वीर भी जिसमें वो नवविवाहिता जोड़े के साथ हैं… किसी को क्या पता था कि वक्त चंद ही घंटों के बाद इस शानदार अदाकारा को सबसे छीन लेगा…
Posted Date:February 25, 2018
1:04 pm