क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में अपनी जुझारू और लड़ाकू छवि के लिए मशहूर ममता बनर्जी एक बेहतरीन पेंटर, कवियत्री और लेखिका भी हैं? संगीत में उनकी गहरी रूचि है और पिछले ही साल दुर्गापूजा के मौके पर ममता बनर्जी ने ‘रौद्रर छाया’ नाम का एक अल्बम भी जारी किया है जिसमें उनके कंपोज किए गए सात गीत हैं। हालांकि उनके व्यक्तित्व के इन पहलुओं को लेकर सियासत भी खूब होती रही है। लेकिन ममता ने अपनी रचनात्मकता बरकरार रखी है। सियासी व्यस्तताओं और सत्ता समीकरणों के खेल में छोटी उम्र से ही शामिल रही ममता बनर्जी के लिए इस बहुआयामी प्रतिभा को लगातार साथ लेकर चलना किसी उपलब्धि से कम नहीं।
Posted Date:February 5, 2019
3:00 pm