अपनी खास शैली के मशहूर और सूफ़ी अंदाज़ के दमदार गायक कैलाश खेर ने 7 रंग से खास बातचीत में खुलासा किया है कि वो नए कलाकारों को आगे लाने के लिए जल्दी ही दो नए बैंड लांच करने जा रहे हैं। सरहद की रक्षा के अलावा देश को हर मुश्किल से बचाने वाले सेना के जवानों के लिए भी वो एक खास गीत ला रहे हैं.. सैनिकों। कैलाश खेर ने तमाम मुद्दों पर हमसे लंबी बातचीत की…नए कलाकारों के लिए और कला संस्कृति को मीडिया की मुख्य धारा में लाने के लिए की जा रही 7 रंग की पहल के लिए अपनी बहुत सारी बधाई दी है…
Posted Date:December 24, 2016
12:07 pm