सुर मानो ठहर गए हों… संगीत खामोश हो गया हो… उनकी गायिकी अब महज़ यादों और अथाह संगीत अल्बमों में रह गई है.. अब हम उन्हें कभी लाइव नहीं सुन पाएंगे… पंडित जसराज चले गए… मेवाती घराने की आवाज़ थम गई…90 साल के पंडित जसराज ने अमेरिकी के न्यू जर्सी में सबको हमेशा के लिए अलविदा कह गए… कोराना काल में वैसे भी लगातार ऐसी दुखद और मनहूस खबरें आ रही हैं… पंडित जी भी इसी कतार में शामिल हो गए… बहुत दूर चले गए…7 रंग परिवार की तरफ से आवाज़ के उस जादूगर, सुरों के शहंशाह पंडित जसराज को सादर नमन और श्रद्धांजलि…
Posted Date:August 17, 2020
7:31 pm