अपने कला में तमाम प्रयोग करते रहने वाले और पेंटिग्स के साथ साथ कई कलात्मक अभिव्यक्तियों के प्रतीक बन चुके सुरेन्द्र पाल जोशी की दुनिया एकदम अलग है। उनका नज़रिया, उनकी शैली और हमेशा कुछ न कुछ नया सोचने और करने की बेचैनी उन्हें तमाम कलाकारों की भीड़ से अलग खड़ा कर देती है। आइए आज आपको उनकी कला के कुछ नमूने दिखाते हैं। उनकी गैलरी में उसकी कई मिसालें हैं। 7 रंग इनमें से कुछ आपके लिए लाया है…
Posted Date:August 1, 2017
7:11 pm