रंगमंच को आम जनता से जोड़ने और जनरोकारों से जुड़े मुद्दों को नुक्कड़ नाटकों के ज़रिये एक आंदोलन बना देने वाले अस्मिता थिएटर ग्रुप ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस लंबे सफर के दौरान कई तरह की चुनौतियों से रू ब रू होते हुए अपनी एक अलग पहचान बना चुकी अस्मिता के कलाकार इस वक्त देश भर में फैले हैं और फिल्मों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। अस्मिता के निदेशक अरविंद गौड़ के जुझारू नेतृत्व में काम करने वाले तमाम कलाकारों में सार्थक रंगकर्म को लेकर जो चेतना दिखाई पड़ती है, वो युवाओं और नई पीढ़ी को एक नई दिशा देने वाली है।
Posted Date:May 18, 2017
5:55 pm